तमिलनाडु की संजना इन दिनों हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई हैं। महज 5 साल ही उम्र में संजना ने वो कारनामा कर दिखाया है जो बड़े से बड़े तीरंदाज अपनी पूरी जिंदगी में भी नहीं कर पाते। संजना के इस कारनामे ने हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी संजना की खूब तारीफ हो रही है।
दरअसल 5 साल की उम्र में संजना ने 13 मिनट 15 सेकेंड के अंदर 111 तीर चला डाले। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक संजना ने ये कारनामा 15 अगस्त के मौके पर किया। इसी के साथ संजना दुनिया की एकमात्र ऐसी बच्ची बन गयी है जिसने ये कारनामा किया हो। हैरान करने वाली बात ये रही कि संजना ने 15 सेकेंड तक अप डाउन पोजीशन में तीर चलाए।
संजना का 13 मिनट में 111 तीर चलाना अपने आप में एक खास उपलब्धि है। संजना के कोच शिहान हुसैन की माने तो आमतौर पर एक तीरंदाज 4 मिनट में 6 तीर चला पाता है। जिसका मतलब 20 मिनट में 30 तीर लेकिन संजना ने 13 मिनट में 111 तीर चलाकर सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिये हैं। संजना के कोच ने बताया है कि अब वह संजना को 2032 ओलंपिक के लिए तैयार करेंगे। जिससे वह देश का नाम रोशन कर सके।
Image Source: Tweeted by @ANI