आमिर खान ने तुर्की की फर्स्ट लेडी से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर जमकर किया जा रहा है ट्रोल

आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग लोकेशंस तय करने के लिए तुर्की की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की। लेकिन कुछ लोगों को यह बात पसंद नहीं आई और इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर आमिर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

0
577

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir khan) ने तुर्की की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगन (Emine Erdogan) से मुलाकात की। एमीन एर्दोगन तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन (Tayyip Erdogan) की पत्नी हैं। इस मुलाकात की कुछ फोटोज़ फर्स्ट लेडी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा की है। एमीन एर्दोगन ने इस मुलाकात की वजह भी बताई है। यह मुलाकात आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग लोकेशंस तय करने के लिए की गई थी।

सोशल मीडिया पर जैसे ही आमिर खान और तुर्की की फर्स्ट लेडी की मुलाकात की खबर फैली, ट्रोलर्स ने अभिनेता को ट्रोल करना शुरू कर दिया। असल में तुर्की और भारत के बीच राजनैतिक संबंध ज्यादा अच्छे नहीं हैं। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाना का तुर्की ने विरोध किया था, जिसे सीधे तौर पर पाकिस्तान के समर्थन के तौर पर देखा गया था। इसके अलावा भी तुर्की कई बार भारत विरोधी बयान दे चुका है। इन्हीं सब वजहों के कारण आमिर खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

आमिर खान साल 2015 में दिए अपने असहिष्णुता वाले बयान के कारण कई बार ट्रोल किए जा चुके हैं। इसके अलावा 2018 में भारत के सहयोगी देश इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने भारत दौरे के दौरान कई फिल्मी हस्तियों से मुलाकात की थी, लेकिन उस अवसर पर आमिर खान कहीं नज़र नहीं आए थे। ऐसे में यूजर्स का कहना है वे केवल देश के दुश्मनों से मुलाकात करते हैं। नीचे दिए गए कुछ ट्वीट्स में आप देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पर आमिर को किस तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here