अगले महीने शुरू होगा भारतीय तैराकों का ट्रेनिंग कैंप, 35 लाख रुपये खर्च करेगा SAI

ओलंपिक मेडल की दावेदारी के लिए 3 भारतीय तैराक अगले महीने ट्रेनिंग की शुरुआत कर देंगे। जिस पर करीब 35 लाख रूपये तक का खर्च आने की उम्मीद है।

0
248

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते इस साल स्थगित हुए ओलंपिक खेलों को 2021 तक शिफ्ट कर दिया गया है। जल्दी ही ओलंपिक कोटे के लिए भारतीय खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप शुरू होने वाला है। भारतीय तैराकों की बात करें तो अगले साल ओलंपिक खेलों में तैराकी में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन तैराक वीरधवल खाड़े, श्रीहरि नटराज और कुशाग्र रावत अगले महीने से प्रैक्टिस शुरू करने वाले हैं।

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक इन तीन भारतीय तैराकों की प्रैक्टिस पर करीब 35 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। SAI ने ओलंपिक के दावेदार इन तीन तैराकों के लिए दो महीने के अभ्यास को मंजूरी दे दी है। इनके साथ एक कोच भी होगा और अभ्यास पर करीब 35 लाख रुपये खर्च आएगा। दुबई में अभ्यास करके वे ए क्वालीफिकेशन मार्क हासिल करने की कोशिश करेंगे।

बता दें कि खाड़े 50 मीटर फ्रीस्टाइल, नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक और रावत 400 मीटर फ्रीस्टाइल में ओलंपिक का बी क्वालीफिकेशन मार्क हासिल कर चुके हैं। इन तीनों के अलावा अन्य खिलाड़ी भी जल्द प्रैक्टिस कैंप में हिस्सा लेते दिखाई देने वाले हैं।

Image Source: Tweeted by @virdhalkhade

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here