UAE में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल 2020 के लिए सभी फ्रेंचाइजीस ने तैयारियां शुरू कर दी है। जल्द ही इस टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाड़ी अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू कर देंगे। जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजीस अपने खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट करा रही हैं। हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसकी रिपोर्ट सामने आ गयी है।
धोनी के कोरोना टेस्ट का रिजल्ट नेगेटिव आया है और वह जल्द चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले सकेंगे। बता दें कि चेन्नई में एक सप्ताह के लिए सीएसके के खिलाड़ियों का कैंप लगाया जाएगा जिसकी शुरुआत 15 अगस्त से होगी। अब चेन्नई की टीम का दूसरा टेस्ट रांची में होगा जिसके बाद ही चेन्नई 21 अगस्त को UAE के लिए रवाना होगी।
चेन्नई के कैंप में धोनी के साथ हरभजन सिंह, सुरेश रैना, पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे। 21 अगस्त को UAE पहुँचने के बाद सभी टीमों को 7 दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा। 7 दिन बाद सभी फ्रेंचाइजी UAE में प्रैक्टिस शुरू कर पाएंगे। बता दें कि आईपीएल 2020, 19 सितंबर से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 10 नवंबर को होगा।