BCCI ने 19 सितंबर से UAE में होने वाले आईपीएल 13 को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना महामारी के चलते मार्च में होने वाले आईपीएल 2020 को सितंबर विंडो के तहत संयुक्त अरब अमीरात में करने का फैसला लिया गया था। एक तरफ जहाँ पिछले 4 महीने से भारतीय क्रिकेट बंद पड़ा है तो वहीं अब आने वाले समय में BCCI को एक साथ 2 बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है।
2021 के मार्च महीने ने बोर्ड को आईपीएल 14 का आयोजन करना होगा। सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी-20 विश्व कप है जो अगले साल भारत में खेला जाएगा। हालांकि अभी कोरोना महामारी ने पूरे भारत को अपनी चपेट में ले रखा है। फ़िलहाल BCCI के पास अभी पूरे एक साल का समय है लेकिन ICC ने अभी से अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए बैकअप देशों का चयन कर लिया है।
भारत अगर अगले साल टी-20 विश्व कप की मेजबानी नहीं कर पाता है तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को बैकअप के तौर पर रखा है। ICC किसी भी बड़े टूर्नामेंट के लिए बैकअप वेन्यू पहले से तय करके रखता है। ऐसे में अगर कहीं 2021 तक भारत में कोरोना का कहर नहीं थमा तो अगले साल भारत में होने वाला टी20 विश्व कप भी पर ICC बड़ा फैसला ले सकता है।