क्या आप सोच सकते हैं कि 1 लाख में आपके पास एक ऐसा घर हो जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार अपने साथ ले जा सकते हों। जीवन भर हम सभी एक अच्छे घर की तलाश में भागते रहते हैं पर क्या आपने कभी सोचा है कि आपके साथ-साथ आपका घर भी आपके पीछे-पीछे भागे? एक ऐसा ही अद्भुत काम चेन्नई के 23 साल के अरुण प्रभु ने किया है। उन्होंने 1 लाख रूपये में एक ऐसा घर तैयार किया है जो ऑटो रिक्शा के ऊपर है और 36 वर्ग फुट की जगह में बेहद ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया है। इस आशियाने में बेड रूम, लिविंग रूम, किचन ,बाथरूम, टॉयलेट और ऑफिस भी है। सबसे खास बात यह है कि इसमें 600 वाट का सोलर पैनल, 250 लीटर पानी की टैंक, दरवाजे, सीढ़ियां तथा कपड़े सुखाने की जगह भी बनाई गई है।
इस घर को बनाने वाले अरुण प्रभु ने साल 2019 में मुंबई की झुग्गी बस्तियों में रिसर्च की और रिसर्च में उन्होंने यह जाना कि मुंबई में झोपड़ी बनाने में 5 लाख तक खर्च आता है। झोपड़ी में शौचालय जैसी सुविधाएं भी नहीं होतीं। ऐसे में उन्होंने इस समस्या का समाधान निकाला और “सोलो 0.1” नाम के एक घर को बना कर तैयार किया। अरुण प्रभु बताते हैं कि मैंने इस घर को बेकार पड़ी चीजों से बनाया है। अरुण प्रभु के बनाए गए इस घर में केवल 2 लोग रह सकते हैं। इस घर को बनाने के पीछे अरुण का उद्देश्य है कि गरीब मजदूर और कम आय वाले लोग घर की सुविधा कम बजट में पा सकते हैं।