दुनिया के कई बड़े देशों को पीछे छोड़ते हुए रूस ने कोरोना वैक्सीन बनाने में बड़ी सफलता हासिल कर ली है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आखिरकार वैक्सीन की घोषणा कर दी है। हाल ही में इसकी पुष्टि खुद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने की है। वैक्सीन की पहली डोज़ लेने वाली भी कोई और नहीं बल्कि पुतिन की बेटी ही है।
पुतिन की माने तो वैक्सीन को देश में रजिस्टर्ड भी करा लिया गया हैं। पुतिन ने कहा, ”हमने कोरोना की सुरक्षित वैक्सीन बना ली है और देश में रजिस्टर्ड भी करा लिया है। मैंने अपनी दो बेटियों में से एक बेटी को पहली वैक्सीन लगवाई है और वह अच्छा महसूस कर रही है।’’ बता दें कि इस वैक्सीन को Gam-Covid-Vac Lyo नाम दिया गया है।
खबरों की माने तो भारत सरकार ने भी इस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल वर्करों, शिक्षकों समेत उन लोगों को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाएगी जिन पर संक्रमण का खतरा अधिक है। रूस ने कुछ हफ्तों पहले ही इस बात का दावा कर दिया था कि वह जल्द वैक्सीन को रजिस्टर्ड कराने जा रहे हैं। ऐसे में अब विश्व भर के कई देश कोरोना की जंग जीतने की ओर पहला कदम बढ़ा सकते हैं।