राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित हुए 600 करोड़ रूपये, ऑनलाइन माध्यम से भी मिल रहा है

देशभर में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके द्वारा लोग श्री राम मंदिर के लिए अपनी इच्छा अनुसार दान दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अब तक इस कार्यक्रम में 600 करोड रुपए एकत्रित हो चुके हैं।

0
410

भगवान श्री राम की भव्य मंदिर निर्माण के लिए मकर संक्रांति से देशभर में निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का नेतृत्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता कर रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत भारत के प्रत्येक परिवार से श्री राम मंदिर के लिए दान मांगा जा रहा है लोग अपनी इच्छा अनुसार 10,100,1000 या लाखों और करोड़ों में भी दान कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में अब तक 600 करोड रुपए जमा हो चुके हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में 600 करोड़ रुपए एकत्रित होने की जानकारी मिली है।

सबसे ज्यादा राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा हुई है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में करीबन 300 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। शेष राशि अलग-अलग खातों में एकत्रित की गई है।शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया और उनके समर्थकों ने राममंदिर के लिए 4-5 करोड़ की धनराशि दान किया है।इस दौरान कुंडा के बेती कोठी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे। इस निधि समर्पण अभियान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार तथा अन्य महत्वपूर्ण हस्तियां भी श्री राम मंदिर के लिए दान दे चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here