5 साल की संजना ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, 13 मिनट में चलाए 111 तीर

तमिलनाडु की रहने वाली 5 साल की संजना ने 13 मिनट 15 सेकेंड के अंदर 111 तीर चला कर एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। आज तक कोई भी तीरंदाज इतने कम समय में ये कारनामा नहीं कर पाया।

0
287

तमिलनाडु की संजना इन दिनों हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई हैं। महज 5 साल ही उम्र में संजना ने वो कारनामा कर दिखाया है जो बड़े से बड़े तीरंदाज अपनी पूरी जिंदगी में भी नहीं कर पाते। संजना के इस कारनामे ने हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी संजना की खूब तारीफ हो रही है।

दरअसल 5 साल की उम्र में संजना ने 13 मिनट 15 सेकेंड के अंदर 111 तीर चला डाले। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक संजना ने ये कारनामा 15 अगस्त के मौके पर किया। इसी के साथ संजना दुनिया की एकमात्र ऐसी बच्ची बन गयी है जिसने ये कारनामा किया हो। हैरान करने वाली बात ये रही कि संजना ने 15 सेकेंड तक अप डाउन पोजीशन में तीर चलाए।

संजना का 13 मिनट में 111 तीर चलाना अपने आप में एक खास उपलब्धि है। संजना के कोच शिहान हुसैन की माने तो आमतौर पर एक तीरंदाज 4 मिनट में 6 तीर चला पाता है। जिसका मतलब 20 मिनट में 30 तीर लेकिन संजना ने 13 मिनट में 111 तीर चलाकर सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिये हैं। संजना के कोच ने बताया है कि अब वह संजना को 2032 ओलंपिक के लिए तैयार करेंगे। जिससे वह देश का नाम रोशन कर सके।

Image Source: Tweeted by @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here