जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 अफसर समेत 5 जवान शहीद, 2 आतंकी ढ़ेर

0
251

जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के 2 बड़े अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए जबकि इस मुठभेड़ में 2 विदेशी आतंकी ढेर हो गए। शहीद हुए जवानों में एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सेना ने बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने के लिए अभियान चलाया था। दरअसल सेना को हंदवाड़ा जिले के एक घर में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी।

सेना के अधिकारियों के एक बयान के मुताबिक सुरक्षाबलों को खूफिया जानकारी मिली थी कि कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों ने एक घर के कुछ लोगों को बंधक बनाया हुआ है। इसके बाद सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया। ऑपरेशन के तहत सेना की एक टीम को नागरिकों को छुड़ाने के लिए घर के अंदर भेजा गया। जिसके बाद आतंकियों और सेना के बीच भारी मुठभेड़ हुई।

हालांकि टीम बंधकों को छुड़ाने में कामयाब रही लेकिन फायरिंग के दौरान सेना के दो अधिकारी, दो जवान और जम्मू-कश्मीर पलिस के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं। भारी गोलाबारी होते देख सेना ने पूरे घर को विस्फोट से उड़ा दिया था। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक शहीद हुए 4 लोगों में एक 21 राष्ट्रीय रायफल्स कमांडिंग ऑफिसर और एक मेजर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here