कोरोना की टेस्टिंग के लिए 5 लाख टेस्टिंग किट ऑर्डर दिया गया- ICMR

0
427

नई दिल्ली | देश में कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस मौके पर संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 693 नए मामले सामने आए हैं। भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है, जिसमें से 1445 मामले सिर्फ तब्‍लीगी जमात से संबंधित हैं। पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। भारत में COVID-19 से मौतों की संख्या 111 पहुँच चुकी है।

सयुंक्त सचिव ने बताया कि पिछले 13 दिनों में भारतीय रेलवे ने 1340 वैगनों के माध्यम से चीनी, 958 वैगनों के माध्यम से नमक और 316 वैगनों / टैंकों के माध्यम से खाद्य तेल का परिवहन किया। लॉकडाउन के दौरान अब तक पूरे भारत में 16.94 लाख मीट्रिक टन अनाज पहुंचाया गया है। 13 राज्यों में 1.3 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 8 राज्यों में 1.32 लाख मीट्रिक टन चावल बांटा गया है।

उन्‍होंने कहा कि हमने कोरोना वायरस के रोगियों या रोगियों के उच्च जोखिम वाले संपर्कों से निपटने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के उपयोग की अनुमति दी है। हालांकि इसकी प्रभाव के सीमित प्रमाण हैं। सामुदायिक स्तर पर इसका उपयोग करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के रमन गंगाखेडकर ने कहा कि COVID19 के लिए 5 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर किया गया है। 8-9 अप्रैल को 2.5 लाख किट डिलीवर होंगे। इसके बाद कोरोना टेस्टिंग का काम युद्ध स्तर पर किया जा सकेगा।

Image Source: Tweeted by @otvnews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here