20 सालों में चीन से 5 महामारी आयी है, अब इसे रोकना होगा- रॉबर्ट ओ ब्रायन

0
303

वाशिंगटन | कोरोना संकट के बीच अमेरिका द्वारा लगातार चीन पर उसे फैलाने का आरोप लगाया जाता रहा है। चीन की तरफ़ से भी अमेरिका को बराबर जवाबी हमला दिया जाता रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने फिर से चीन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते बीस साल में चीन से पांच महामारी आई है और इसे किसी न किसी बिंदू पर तो रोकना ही होगा।

ओ ब्रायन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा,- “दुनियाभर के लोग खड़े होंगे और चीन की सरकार से कहेंगे कि हम चीन से निकल रही इन महामारियों को सहन नहीं करेंगे, फिर चाहे ये पशु बाजारों से निकल रही हो या फिर प्रयोगशालाओं से। हमें पता है कि यह (कोरोना वायरस महामारी) वुहान से निकली है और परिस्थितिजन्य सबूत हैं जो बताते हैं कि यह किसी प्रयोगशाला या पशु बाजार से निकली है।”

उन्होंने आगे कहा कि,- “बीते 20 साल में चीन से पांच महामारी निकलकर आयी है। सार्स, एवियन फ्लू, स्वाइन फ्लू और अब कोविड-19। जन स्वास्थ्य के ऐसे भयावह हालात के साथ दुनिया आखिर कैसे रह सकती है? जिसकी शुरुआत चीन से हुई और फिर यह पूरी दुनिया में फैल गया।” हालांकि उन्होंने सिर्फ़ 4 महामारी के ही नाम गिनाए। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से अमेरिका सबसे अधिक तबाह हुआ है। अब तक दुनिया भर में कोरोना के तक़रीबन 4 लाख 34 हज़ार मामले आ चुके है तथा लगभग 2 लाख 92 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है।

Image source: Flickr

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here