कोरोना महामारी के संकट से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित किए गए PM-Cares फंड को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधने में लगा था। विपक्ष सरकार से जनता द्वारा पीएम केयर्स फंड में दान की गयी अब तक की सम्पूर्ण राशि का ब्यौरा देने की मांग कर रहा था। इसी बीच इस फंड में जमा हुई राशि का इस्तेमाल केंद्र सरकार किस तरह से करने जा रही है, इस बात का खुलासा भी हो गया है।
PM- केयर्स में जमा हुई राशि से भारत में वेंटिलेटर्स की अब तक की सबसे ज्यादा खपत की जाएगी। पीएम केयर्स से 50 हजार वेंटिलेटर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कई अस्पतालों में तो वेंटिलेटर्स की डिलीवरी शुरू भी की जा चुकी है। कुछ रिपोर्ट्स के अध्यन में बताया गया है कि जहां 70 साल के इतिहास में पूरे देश में महज 47 हजार वेंटीलेटर हैं, वहीं पीएम केयर्स फंड की मदद से एकसाथ अतिरिक्त 50 हजार वेंटीलेटर होंगे।
और पढ़ें: देश के लिए नया उदाहरण बनी 60 साल की देवकी भंडारी, PM-CARES फंड में दान की अपनी जीवन भर की कमाई
इसके अलावा प्रधानमंत्री के इस फंड से 1000 करोड़ की राशि प्रवासी मजदूरों के लिए खर्च की जाएगी। अब इस फंड से महाराष्ट्र,कर्नाटक और तमिलनाडु के अलावा अन्य राज्यों में भी वेंटिलेटर्स की पूर्ति की जा सकेगी। गौरतलब है कि पीएम केयर्स फंड के गठन के कुछ समय बाद से ही पूरा विपक्ष केंद्र सरकार पर जनता के पैसों का घपला करने का आरोप लगा रहा था। साथ ही प्रवासी मजदूरों को हुई परेशानी को लेकर भी विपक्ष केंद्र पर इस फंड को लेकर सवाल खड़े करता रहा है।