क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल माना जाता है। इस खेल में खिलाड़ी कब कौन सा विश्व रिकॉर्ड बना दे, ये उसे खुद भी नहीं पता होता। क्रिकेट की शुरुआत के बाद शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा कि एक बल्लेबाज इस खेल में शतक के आंकड़े तक भी पहुँच पाये लेकिन अब वो समय है जब एक बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक के आंकड़े तक भी आसानी से पहुँच सकता है।
टीम इंडिया के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा तो एक दिवसीय क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जड़ चुके है। इसके अलावा वनडे में रोहित 264 रनो की रिकॉर्ड पारी भी खेल चुके है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में एकदिवसीय क्रिकेट में तीहरा शतक भी देखने को मिले। आज हम आपको उन्ही 4 बल्लेबाज़ो के बारे में बताने जा रहे है जो ये कारनामा कर सकते है।
रोहित शर्मा
इस सूची में सबसे पहला नाम रोहित शर्मा का आता है। टीम इंडिया के हिटमैन रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जड़ने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज़ है। रोहित बड़ी पारी खेलने के लिए मशहूर हैं। रोहित वनडे में 264 रनों का विशाल स्कोर वह खड़ा कर चुके हैं। ऐसे में वह जल्द ही वनडे क्रिकेट में 300 रन बना दें तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।
मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल भी वनडे क्रिकेट में कब 300 का आंकड़ा छू ले ये कोई नहीं जानता। गप्टिल वनडे में 237 रनों की पारी खेल चुके है। उनकी ताबतोड़ बल्लेबाजी ये बताने के लिए काफी है कि इस विश्व रिकॉर्ड तक पहुंचना उनके लिए कोई मुश्किल काम नहीं हैं।
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर किस शैली के बल्लेबाज है ये किसी को बताने की जरुरत नहीं हैं। वॉर्नर भले ही अभी वनडे क्रिकेट में 200 के आंकड़े तक न पहुंचे हो लेकिन सभी जानते है कि जिस अंदाज में वह बेख़ौफ़ होकर खेलते है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वह भी वनडे में तीहरा शतक जड़ सकते है।
जेसन रॉय
इस सूची में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का नाम भी शामिल है। रॉय का वनडे स्ट्राइक रेट 102 से ऊपर का है। इसके अलावा वह लंबी पारियां खेलने के लिए भी जाने जाते है। रॉय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर 180 रनों की पारी भी खेल चुके हैं।