तूफान के कहर से अमेरिका में 25 लोगों की मौत, सैकड़ो घायल

0
231

वाशिंगटन | अमेरिका के कई शहरों में तूफान का कहर देखने को मिल रहा है। अमेरिका में आये इस तूफान की वज़ह से कुल 25 लोगों की मौत भी हो गयी है। वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। ये तूफान अमेरिका के टेनेसी शहर में आया है। टेनेसी में आये इस भीषण तूफान की वज़ह से कई सारी इमारतें ध्वस्त हो गयी और बिजली के कई सारे खम्भे भी उखड़ गए।

उस भयानक तूफान के चलते दक्षिण अमेरिकी राज्य में प्राइमरी चुनाव के मतदान के समय को भी बढ़ा दिया गया है। पहले ये चुनाव मंगलवार को होने वाला था। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक़ टेनेसी शहर में तूफान आने के बाद इसके चपेट में हज़ारो स्थानीय लोग आ गए। तूफान की चपेट में आने के बाद हज़ारो लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। तूफान की वज़ह से हज़ारो लोगों के घरों में बिजली सप्लाई भी रुक गयी। वहीं अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम विभाग की तरफ से भी लोगों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई थी। अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘अपनी रक्षा कीजिए। यह बहुत ही खतरनाक तूफान है।”

वहीं अमेरिका के गवर्नर बिल ली ने मंगलवार देर रात को टि्वटर पर बताया कि इस तूफान की वज़ह से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। वहीं करीब 150 घायल लोगों को इलाज के लिए चिकित्सा केंद्रों तक ले जाया गया है। टेनेसी शहर में आये इस तूफान की वज़ह से करीब 50 इमारतें ढह गई हैं। आपको बता दें कि पिछले साल अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के मैक्सिको शहर में आए तूफान ‘माइकल’ के कारण भी 17 लोगों की मौत हो गयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here