बांग्लादेश की मस्जिद में आग लगने से 21 लोगों की मौत

ढाका में स्थित शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में सात साल के लड़के सहित अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं लगभग 15 पीड़ितों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

0
270

ढाका |  बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित एक मस्जिद उस वक़्त दहल उठी जब वहाँ पर लगा एक एयर कंडीशन फट उठा। इस दुर्घटना की वज़ह से वहाँ मौजूद 21 नमाजियों की मौत हो गयी। इसमें एक बच्चा भी शामिल है।

ये घटना ढाका के नारायणगंज इलाके में स्थित मस्जिद की है। जहाँ पर स्थित बैतुल सलात मस्जिद में शुक्रवार को ईशा की नमाज पढ़ी जा रही थी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए पीड़ितों के लिए हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

ढाका में स्थित शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में सात साल के लड़के सहित अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं लगभग 15 पीड़ितों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

नारायणगंज फायर सर्विस के डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर अब्दुल्ला अल आरफिन ने बताया है कि मस्जिद के नीचे से टाइटस गैस कंपनी की पाइपलाइन गुजरती है। पाइपलाइन से गैस लीक हुई और खिड़कियां बंद होने के चलते मस्जिद में गैस भर गई। विस्फोट उस समय हुआ जब किसी ने एसी या पंखा खोलने या बंद करने की कोशिश की होगी। क्योंकि ऐसा करने के दौरान स्विच से निकली चिंगारी से गैस ने आग पकड़ी और मस्जिद में लगे AC में विस्फोट हुआ। मस्जिद समिति ने हाल ही में टाइटस गैस ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से पाइपलाइन से गैस रिसाव होने की शिकायत भी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here