पाकिस्तान में हुआ बड़ा हादसा, ननकाना साहिब से लौट रहे 19 सिख श्रद्धालुओं ने गंवाई जान

पाकिस्तान में शुक्रवार को रेलवे क्रॉसिंग क्रॉस करते वक़्त दुर्घटना हुई। जिसमें 19 सिख श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार बिना फाटक वाली रेलवे क्रॉसिंग के कारण यह दुर्घटना हुई।

0
246

पाकिस्तान में एक ट्रेन रेलवे फाटक को क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान एक दुर्घटना हुई जिसमें 19 सिख श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवा दी। सिख श्रद्धालुओं से भरी हुई एक बस इस रेल से टकरा गई। जिसके कारण उन्हें सिख श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा ननकाना साहिब के निकट सुच्चा नामक रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। सूत्रों के मुताबिक जिस रेलवे क्रॉसिंग पर यह दुर्घटना हुई, उस रेलवे क्रॉसिंग पर गेट नहीं था। इस रेलवे क्रॉसिंग से सा हुसैन नामक ट्रेन गुजरने वाली थी और इसी बीच बस के ड्राइवर ने भी रेलवे लाइन को क्रॉस करने की कोशिश की जिसका अंजाम थी यह दुर्घटना।

और पढ़ें: सेना ने दिया मुँहतोड़ जवाब, जवाबी कारवाई में कई पाकिस्तानी सैनिकों को किया घायल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है पुराने ट्वीट कर लिखा, “शेखुपुरा के निकट दोपहर एक दुर्घटना हुई जिसमें नतीजन हमारे 20 लोग मारे गए। इसमें खासतौर पर सिख श्रद्धालु थे जो कि ननकाना साहिब से लौट रहे थे। सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि घायल श्रद्धालुओं का उचित इलाज कराया जाए।” इसके अलावा रेल मंत्री शेख रशीद ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। यह सभी यात्री ननकाना साहिब के दर्शन कर लौट रहे थे।

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना पर ट्वीट कर लिखा, “पाकिस्तान में श्रद्धालुओं की मौत पर दुखी हूं मैं मृतक श्रद्धालुओं के परिवार और दोस्तों के साथ संवेदना प्रकट करता हूं और घायल श्रद्धालुओं के चलते जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

Image Source: Tweeted by @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here