कोरोना पॉजिटिव पाए गए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ी, रद्द हो सकता है इंग्लैंड दौरा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके साथ ही अब इस महीने के आखिर में होने वाला इंग्लैंड दौरा रद्द किया जा जा सकता है।

0
434

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सोमवार को पाकिस्तान टीम के 3 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब 7 और खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यानि की पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद अब पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा भी रद्द किया जा सकता है।

बता दें कि अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां के साथ इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज को कोरोना संक्रमित पाया गया है।इससे पहले सोमवार को शादाब खान, हारिस राउफ और हैदर अली का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इन सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही पूरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ बोर्ड में भी हड़कंप मच गया है।

इसी महीने के आखिर में पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड का दौरा करना था लेकिन अब ये दौरा रद्द किया जा सकता है। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। दोनों देशों को इस दौरान 3 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की श्रृंखला खेलनी थी। पाकिस्तानी खिलाडियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि PCB के साथ ICC ने भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here