1 लाख ग्रामीण महिलाओं को किया जाएगा डिजिटल क्षेत्र में सशक्त, केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय करेगा नेतृत्व

केंद्र सरकार ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल क्षेत्र में सशक्त करने के लिए एक ऐसी योजना बनाई जा रही है। जिसके द्वारा अगले 10 महीनों में महिलाओं को डिजिटल साक्षरता, रोजगार से जोड़ने, नैनो एंटरप्रेन्योरशिप और संचार कौशल जैसे विषयों के लिए 70 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी।

0
422

केंद्र की मोदी सरकार लगातार ग्रामीण इलाकों को मुख्यधारा में लाने के लिए सभी प्रयास कर रही है। इसी के तहत केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की करीब 1 लाख महिलाओं को डिजिटल क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए अगले 10 महीनों की एक योजना तैयार की है। यह बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत अगले 10 महीनों में महिलाओं को डिजिटल साक्षरता, रोजगार से जोड़ने, नैनो एंटरप्रेन्योरशिप और संचार कौशल जैसे विषयों में 70 घंटे की ट्रेनिंग करवाई जाएगी। इस योजना का लाभ प्रमुख रूप से उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी कोविड-19 के चलते नौकरी चली गई है।

केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि वंचित महिलाओं को इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा। यह ट्रेनिंग माइक्रोसॉफ्ट कराएगी। इसके लिए डिजिटल साक्षरता पर आधारित पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी का कहना है कि कोविड-19 के चलते भारत में डिजिटल परिवर्तन को गति मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ट्रेनिंग बहुत आवश्यक है और निश्चित रूप से से महिलाओं को बहुत बड़ा लाभ है। इससे देश को अगले चरण में अनलॉक करने में भी हमें मदद मिलेगी!

Image Attribution: McKay Savage, CC BY 2.0, via Wikimedia Commons

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here