कारगिल को कश्मीर से जोड़ेगी जोजिला टनल आज से शुरू होगा निर्माण कार्य

एशिया की दो दिशा वाली सबसे लंबी जोजिला टनल का निर्माण आज यानि बृहस्पतिवार से शुरू होने जा रहा है। यह टनल लद्दाख के कारगिल इलाके को कश्मीर घाटी के साथ जोड़ने का काम करेगी। इस टनल के लिए 14.15 किलोमीटर लम्बा निर्माण कार्य होना है। निर्माण कार्य की शुरुआत केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।

0
614
चित्र साभार: ट्विटर @nitin_gadkari

एशिया की दो दिशा वाली सबसे लंबी जोजिला टनल का निर्माण आज यानि बृहस्पतिवार से शुरू होने जा रहा है। यह टनल लद्दाख के कारगिल इलाके को कश्मीर घाटी के साथ जोड़ने का काम करेगी।इस टनल के लिए 14.15 किलोमीटर लम्बा निर्माण कार्य होना है।

निर्माण कार्य की शुरुआत केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। इसे एशिया की दो दिशा वाली सबसे लंबी टनल माना जा रहा है।

इस टनल के निर्माण कार्य पूरा हो जाने से लद्दाख और श्रीनगर निवासियों की आवागमन की समस्याएं खत्म हो जाएगी और उनके लिए लद्दाख से श्रीनगर और श्रीनगर से लद्दाख जाना सरल और सुगम बन जाएगा।

आपको बता दें टनल का निर्माण पूरा होने के बाद लद्दाख की राजधानी लेह और जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बीच पूरे साल आवागमन करना संभव हो पाएगा और दोनों के बीच के सफर में तकरीबन 3 घंटे का समय कम लगेगा।

जोजिला दर्रे में नवंबर से अप्रैल तक साल के छह महीने भारी बर्फबारी होने के कारण एनएच-1 यानी श्रीनगर-कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बंद रहता है। जिससे स्थानिय लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अभी इसे वाहन चलाने के लिए दुनिया की सबसे खतरनाक हिस्से के तौर पर ख्याति प्राप्त है। यह परियोजना द्रास व कारगिल सेक्टर से गुजरने के कारण अपने भू-रणनीतिक स्थिति के चलते भी बेहद संवेदनशील है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई, 2018 में इस परियोजना की नींव का पत्थर रखा था जिसके बाद अब इस टनल पर आज से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 6808.63 करोड़ रुपये मानी जा रही है।

Image Source: Tweeted by @nitin_gadkari

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here