एशिया की दो दिशा वाली सबसे लंबी जोजिला टनल का निर्माण आज यानि बृहस्पतिवार से शुरू होने जा रहा है। यह टनल लद्दाख के कारगिल इलाके को कश्मीर घाटी के साथ जोड़ने का काम करेगी।इस टनल के लिए 14.15 किलोमीटर लम्बा निर्माण कार्य होना है।
निर्माण कार्य की शुरुआत केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। इसे एशिया की दो दिशा वाली सबसे लंबी टनल माना जा रहा है।
The most awaited Zojila Tunnel project will soon be a reality!
Strategically important to the country's defence, the #ZojilaTunnel will provide all-weather connectivity between Srinagar, Drass, Kargil and Leh regions. #PragatiKaHighway pic.twitter.com/KoRfiHPqX7— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) October 14, 2020
इस टनल के निर्माण कार्य पूरा हो जाने से लद्दाख और श्रीनगर निवासियों की आवागमन की समस्याएं खत्म हो जाएगी और उनके लिए लद्दाख से श्रीनगर और श्रीनगर से लद्दाख जाना सरल और सुगम बन जाएगा।
आपको बता दें टनल का निर्माण पूरा होने के बाद लद्दाख की राजधानी लेह और जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बीच पूरे साल आवागमन करना संभव हो पाएगा और दोनों के बीच के सफर में तकरीबन 3 घंटे का समय कम लगेगा।
जोजिला दर्रे में नवंबर से अप्रैल तक साल के छह महीने भारी बर्फबारी होने के कारण एनएच-1 यानी श्रीनगर-कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बंद रहता है। जिससे स्थानिय लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अभी इसे वाहन चलाने के लिए दुनिया की सबसे खतरनाक हिस्से के तौर पर ख्याति प्राप्त है। यह परियोजना द्रास व कारगिल सेक्टर से गुजरने के कारण अपने भू-रणनीतिक स्थिति के चलते भी बेहद संवेदनशील है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई, 2018 में इस परियोजना की नींव का पत्थर रखा था जिसके बाद अब इस टनल पर आज से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 6808.63 करोड़ रुपये मानी जा रही है।
Image Source: Tweeted by @nitin_gadkari