आयोध्या में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ भी आयोध्या के लक्ष्मण किले में होने वाले रामलीला कार्यक्रम में सिरकत करेंगे। इसके साथ रामलीला में कई सिलेब्रिटी विभिन्न किरदारों में मंच प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
इस रामलीला कार्यक्रम का उर्दू सहित अन्य 14 भाषाओं में देश भर में प्रसारण किया जाएगा। वहीं आयोध्या में उपस्थित होकर इस रामलीला का आनंद लेने वाले कुछ चुनिंदा लोग होगें जिसमें प्रदेश के मुखिया शामिल हैं।
भगवान राम के जीवन पर आधारित यह 9 दिन की रामलीला इस बार वर्चुअल तौर पर आयोजित की जा रही है। महामारी के कारण इस साल रामलीला में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी और इसका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब के जरिए 17 से 25 अक्टूबर तक लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
अयोध्या में रामलीला का प्रदर्शन करने के लिए प्रशासन की अनुमति मिल गई है और कोविड -19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।
Image Source: Tweeted by @myogiadityanath