कर्नाटक में लागू होगा योगी मॉडल, दंगाइयों को करनी होगी नुकसान की भरपाई

बंगलुरु में भड़की हिंसा के खिलाफ भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने लिखा था कि दंगाइयों की संपत्ति को जब्त कर सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जानी चाहिए।

0
454

कर्नाटक की येदुरप्पा पर सरकार अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर एक अहम फैसला ले चुकी है। कर्नाटक की येदुरप्पा सरकार ने यह फैसला ले लिया है कि बेंगलुरु हिंसा में शामिल दोषियों की संपत्तियों को जब्त कर के सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी। इस फैसले की जानकारी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “हमारी सरकार ने केजी हल्ली और डीजे हल्ली में हुए हिंसक घटनाओं में सार्वजनिक संपत्ति और निजी संपत्तियों के नुकसान का आकलन करने और दोषियों से लागत वसूल करने का फैसला लिया है।”

येदयुरप्पा ने अपने अगले ट्वीट में कहा, “बेंगलुरु हिंसा की विस्तृत जांच करने के लिए एक विशेष जांच दल का गठन पहले ही कर दिया गया है। मामलों की सुनवाई करने के लिए 3 विशेष अभियोजकों की टीम नियुक्त कर दी गई है। वारंट मिलने पर गुंडा एक्ट लागू करने पर सरकार विचार कर रही है। इस घटना में सोने चांदी का सामान, वाहन और तीन करोड़ रुपए की अन्य चीजें लूट ली गई हैं। लगभग दो-तीन हजार लोगों ने घर वाहनों समेत अन्य संपत्तियों में आग लगा दी है। निश्चित रूप से इस सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई दंगाइयों की संपत्ति को नीलाम करके होनी चाहिए।”

Image Source: Tweeted by @tv9kannada

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here