मजदूर दिवस पर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 30 लाख मजदूरों को 1-1 हजार का भत्ता जारी

0
473

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार यानि मजदूर दिवस के दिन एक बड़ा फैसला सुनाया है। मजदूर दिवस के मौके पर राज्य सरकार की ओर से राज्य के करीब 30 लाख मजदूरों को 1-1 हजार रुपये का भत्ता देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने प्रदेश के करीब 18 करोड़ लोगों के राशन की जिम्मेदारी उठाने का ऐलान भी किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ऐलान किया कि राज्य सरकार की ओर से हर व्यक्ति को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

एएनआई की खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्माण ​श्रमिकों, रोज कमाने वाले- ठेली, खोमचा, रेहड़ी, रिक्शा, ई-रिक्शा,कुली, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 16 श्रेणी के कामगारों- धोबी, मिस्त्री, मोची, नाई, कुम्हार, राजमिस्त्री आदि के लिए भरण-पोषण भत्ता देने की व्यवस्था की है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि श्रमिकों को दूसरी बार भरण पोषण भत्ता की राशि दी जा रही है।

इसके अलावा जिन 18 करोड़ लोगों को पोर्टेबिलिटी के जरिये खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए जाने की योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है, इसके लिए सिर्फ राशन कार्ड की जरूरत है और अगर प्रदेश में किसी के पास राशन कार्ड नहीं है, तो प्रशासन को तुरंत राशन कार्ड बनवाकर राशन उपलब्ध करवाने को कहा गया है।

वहीं यूपी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश का कोई भी कामगार या श्रमिक अगर देश के किसी भी हिस्से में रहता है और उसके पास उसका राशन कार्ड नंबर है तो उसके माध्यम से वहां के कोटे की दुकान से भी वो अपना राशन ले सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here