उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा किए जाने वाले कार्यो के कारण लगातार उत्तर प्रदेश सुर्खियों में बना हुआ है। एक दिन पहले ही यह खबर आई थी कि पिछले 4 सालों में 4 लाख नौकरियां देकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा कार्य किया है। इसी बीच खबर आ रही है कि एमबीए करने वाले छात्रों को अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बड़ा तोहफा देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार काे लखनऊ में टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों से केवल इलाज करवाने का ही काम लिया जाए। स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अलग-अलग अस्पतालों या कार्यालयों जहां भी डॉक्टरों की तैनाती प्रशासनिक या प्रबंधकीय कार्यों में की गई है, उन्हें तत्काल कार्यमुक्त कर दिया जाए। इन लोगों को चिकित्सकीय कार्यों में ही लगाया जाए। प्रबंधन के कार्यों के लिए आवश्यकतानुसार एमबीए कर चुके युवाओं को मौका दिया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड केस कम होने के अब गतिविधियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी सेवाएं, सर्जरी आदि शुरू की गई हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि अभी अस्पताल में ही लोग जाएं जिन्हें ट्रीटमेंट की बहुत ज्यादा जरूरत हो। अगर आवश्यकता हो तभी घर से बाहर निकले अनावश्यक कार्य हेतु घर से बाहर बिल्कुल भी ना जाएँ। अधिकाधिक डॉक्टरों को टैली कंसलटेंट सेवा से जोड़ा जा रहा है। लोगों को इस सेवा के उपयोग के लिए जागरूक किया जाए। सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रदेश को सुरक्षित रखने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।
सीएम ने कहा कि कोरोना के कम होते संक्रमण दर के दृष्टिगत 600 एक्टिव केस से कम संख्या वाले 64 जनपदों को कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई है। वर्तमान की स्थिति के अनुसार आपको बता दें बुलंदशहर और बरेली जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 600 से कम हो गई है। दो दिवसीय प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बन्दी के समाप्त होने के बाद आगामी सोमवार से इन दोनों जिलों को भी सप्ताह में पांच दिन सुबह 07 बजे से सायं 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाए। साप्ताहिक व रात्रिकालीन बन्दी सहित अन्य सभी संबंधित नियम इन जिलों में लागू होंगे।