योगी सरकार ने लिया अहम फैसला, सेना और अर्धसैनिक बल के शहीदों की सहायता राशि में दोगुनी बढ़ोत्तरी

योगी सरकार ने भारतीय सैनिकों के हित में एक फैसला लिया है जिसके अनुसार अब शहीद होने वाले सैनिक तथा अर्धसैनिकों के आश्रितों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। पहले इन परिवारों को 25 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती थी।

0
478

उत्तर प्रदेश राज्य में कोरोना संक्रमण का प्रभाव सबसे ज्यादा हुआ है। प्रदेश के लाखों मजदूर अपने घर वापस आ चुके हैं या रहें हैं। अब इनके रोजगार की समस्या सरकार के सामने है। हालांकि सरकार ने सभी प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिये कई कदम उठाएं हैं। मुख्यमंत्री की प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों को रोजगार देने वाली इस योजना की चारों तरफ तारीफ हो रही है। इसलिये सही समय पर लिया गया उपरोक्त फैसला सरकार की मंशा को साफ करता है।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐसा फैसला लेने के बारे में विचार किया है जो भारतीय सेना और अर्धसैनिक सैनिकों के पक्ष में है। पहले भारतीय सेना और अर्धसैनिक बल में शहीद होने वाले सैनिक के परिवार को 25 लाख की सहायता राशि दी जाती थी। लेकिन योगी सरकार के इस फैसले के बाद अर्धसैनिक और भारतीय सेना में शहीद होने वाले सैनिक के परिवार वालों को 50 लाख की सहायता राशि दी जाएगी। सीएम योगी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट में इस फैसले पर मुहर लगाई गई है।

और पढ़ें: 1 हज़ार करोड़ का होगा कोविड कोरोना फंड, योगी सरकार ने किया ऐलान

इसके अलावा कैबिनेट की मीटिंग में परिवहन विभाग में जुर्माने की राशि में भी वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया है। इसमें पार्किंग के लिए पहली बार 500 व दूसरी बार 1500 रुपए कर जुर्माना होगा। इसके अलावा बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर एक हजार का जुर्माना भरना होगा। इस मीटिंग में प्रस्ताव भी पास किया गया जिसमें कहा गया कि फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस के लिए रास्ता न देने पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। सरकारी काम में बाधा डालने के लिए दो हजार रुपए, गलत तथ्य छुपाकर लाइसेंस बनवाने पर 10 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here