योगी सरकार ने दिखाई दरियादिली, हार्ट सर्जरी के लिए छात्रा को दी 10 लाख रूपये की मदद

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने B.Ed की एक छात्रा की हार्ट सर्जरी के लिए 9.90 लाख रुपए की राशि मंजूर कर दी है। छात्रा मधुलिका मिश्रा एक किसान की बेटी हैं।

0
423

उत्तरप्रदेश की सरकार इस समय मानवता की मिसाल बनती दिखाई दे रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने B.Ed की एक छात्रा की हार्ट सर्जरी के लिए 9.90 लाख रुपए की राशि को मंजूर कर दिया है। यह बताया जा रहा है कि छात्रा मधुलिका मिश्रा एक गरीब किसान की बेटी है। वाल्व रिप्लेसमेंट के लिए उसकी हार्ट सर्जरी होनी है।

जिसके बाद उसके परिवार पर एक आर्थिक संकट खड़ा हो गया। जब यह मामला सोशल मीडिया के द्वारा मुख्यमंत्री तक पहुंचा तो मुख्यमंत्री ने इस मामले का संज्ञान लिया और इस पर तुरंत कार्रवाई की। प्रदेश के सूचना निदेशक सुशील ने बताया कि गोरखपुर के मछली गांव की के पहरगंज में रहने वाले राकेश चंद्र मिश्रा की पुत्री मधुलिका मिश्रा के हृदय के दोनों वॉल्व खराब हो गए हैं और उनका ऑपरेशन होना है। लेकिन पैसों की तंगी के चलते यह ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने बताया कि जब सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने मधुलिका के पिता को पत्र लिखकर बताया कि उनकी पुत्री का मेदांता में इलाज कराने के लिए 9.90 लाख रुपए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से स्वीकृत कर दिए गए हैं और यह धनराशि मेदांता अस्पताल को भेज दी गई है। योगी सरकार के इस कदम की चारों ओर सराहना हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here