लखनऊ | सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में गन्ना किसानों के खाते में 418 करोड़ों रुपये की धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर की। इसके साथ ही योगी सरकार के पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान किसानों को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक धनराशि का गन्ना मूल्य भुगतान कर उत्तर प्रदेश ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इस भुगतान के साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गन्ना किसानों का कुल 15000 करोड़ रुपये बकाया रह गया है जिसका भुगतान हम अगले कुछ महीनों में कर देंगे।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों के परिश्रम और उद्यमिता की सराहना करते हुए उन्हें सुरक्षा, संरक्षण और खुशनुमा माहौल देने का वादा भी किया। मुख्यमंत्री ने गन्ना किसानों से पूछा कि गन्ने का भुगतान अथवा चीनी मिलों को लेकर किसी किसान को कोई समस्या तो नहीं है। गोरखपुर मंडल से गोरखपुर जिले के सरदारनगर विकास खंड के ग्राम शत्रुघ्नपुर के किसान रामसूरत मौर्य ने कहा कि पिपराइच चीनी मिल स्थापित होने से जिले के तमाम गन्ना किसानों को बड़ी राहत मिली है।
और पढ़ें: किसानों के लिए वरदान साबित हो रही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार
कहा कि पहली बार कोई मुख्यमंत्री भुगतान को लेकर किसानों से संवाद कर रहा है। समय पर किसानों को भुगतान भी हो जा रहा है। कुशीनगर के किसान देवेंद्र राय ने भी मुख्यमंत्री से संवाद किया। बस्ती के मुंडेरवा चीनी मिल पर किसानों का 139.86 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य बाकी था। इसमें से 83.62 लाख रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। मुंडेरवा चीनी मिल पर 56.24 करोड़ रुपये का भुगतान अभी शेष है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार को गन्ना किसानों का आशीर्वाद मिलता रहा है। दोनों सरकारों ने संकटकाल में जूझते हुए भी गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान का रास्ता निकाला है। कोरोना काल से पहले ही जब देश की 25 फीसद चीनी मिलें बंद हो गई थीं तो ऐसी विषम परिस्थितियों में भी उत्तर प्रदेश में सभी चीनी मिलें चलती रही। चीनी मिलों के सहयोग से इसका रिकॉर्ड उत्पादन कर हमने देश के 28 राज्यों के अलावा विदेश में भी मुहैया कराया।
और पढ़ें: 20 लाख करोड़ की घोषणाओं में किसानों के लिए क्या-क्या?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 2017-20 के बीच किसानों को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया। यह भुगतान इससे पहले के तीन वर्षों के कुल गन्ना मूल्य भुगतान 53367 करोड़ रुपये से 46633 करोड़ रुपये अधिक है। उनकी सरकार के कार्यकाल में गन्ना किसानों को किया गया भुगतान 2012-17 के शासनकाल के कुल गन्ना मूल्य भुगतान 95215 करोड़ रुपये से भी 4785 करोड़ों रुपये अधिक है। योगी सरकार ने पिछले शासनकाल के बकाये 4466 करोड़ रुपये का भी भुगतान कर दिया है।