दलितों के विकास के लिए योगी सरकार ने की बड़ी घोषणा, भू-माफियाओं की जमीन पर बनेंगे दलितों के मकान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के निकट आते-आते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार नए नए ऐलान कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार ने माफियाओं की जो जमीनें जब्त की हैं, वहां गरीबों और दलितों के लिए मकान बनाए जाएंगे।

0
544
चित्र साभार: ट्विटर @CMOfficeUP

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर योगी सरकार ने कमर कस ली है। प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक लगातार भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सरकार की ओर से ऐसी नीतियां बनाई जा रही है जिनके माध्यम से जनता एक बार फिर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का काम करे।

विधानसभा में बोलते हुए योगी ने ऐलान किया कि माफियाओं की जब्त की गई जमीन पर गरीबों और दलितों के लिए मकान बनाए जाएंगे। एक हजार योग्य युवाओं को टैबलेट या लैपटॉप देने का काम भी योगी सरकार करेगी। जिसके लिए सरकार ने 3000 करोड़ रुपए का फंड रखा है। इसके साथ ही 3 हजार करोड़ के फंड से 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन देने की योजना भी लाई जा रही है। इसके साथ ही तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में जाने के लिए युवाओं को भत्ता देने की योजना भी लाई जाएगी।

विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘जो अयोध्या में झांकते नहीं थे आज चिल्ला रहे हैं कि राम हमारे हैं। ब्रज क्षेत्र में जो लोग कंस की प्रतिमा लगाने का दावा कर रहे थे, जिनके लिए राम कृष्ण साम्प्रदायिक होते थे, अब दण्डवत होकर कह रहे हैं कि हम भी भक्त हैं। जो पहले सत्ता में थे तब कुम्भ में कुछ अच्छा कर सकते थे, लेकिन कुम्भ के लिए कुछ करते तो टोपी लगाकर मुबारकबाद कैसे देते? अब टोपियां गायब हो गई हैं।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बताया कि हमने प्रति व्यक्ति आय को दोगुना कर दिया है। 4 साल में 1 लाख 52 हजार कन्याओं की शादी कराई गई। उन्होंने बताया, पीएम आवास योजना आने के बाद 2017 तक केवल 10 हजार आवास स्वीकृत हुए थे और 2017 के बाद से अब तक 40 लाख आवास स्वीकृत हो चुके हैं। उन्होंने सदन में बताया कि उनकी सरकार में 4.5 लाख सरकारी नौकरियां दी गईं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here