बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। और इसी समस्या को देखते हुए देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैसला किया है कि राज्य के ग्रेटर नोएडा में जल्द से जल्द युवा कौशल केंद्र को स्थापित किया जाएगा। ताकि राज्य के नौजवान युवा जो बेरोजगार हैं वो प्रशिक्षण लेकर रोजगार सुनिश्चित कर सकें। इस काम में रफ्तार लाने के लिए प्राधिकरण में कौशल विकास विभाग का गठन किया गया है।
आपको बता दें कि कौशल विकास विभाग ग्रेटर नोएडा के किसानों के परिजनों और युवक-युवतियों को वर्तमान हालात में उद्योगों की मांग के हिसाब से प्रशिक्षण और तकनीकी ज्ञान उपलब्ध करवाएगी। योगी सरकार के नेतृत्व में यूपी के ग्रेटर नोएडा में लगातार इंडस्ट्री का विस्थापन जारी है और सरकार भी इस बात को लेकर कार्यरत है। कौशल विकास विभाग इन उद्यमियों और इकाइयों से उनके सुझाव और जानकारी अपनी ईमेल आईडी पर मांग रहा है जिसे प्राधिकरण की ईमेल आई.डी. authority@gnida.in पर भेजना होगा।
3 महीने तक का होगा प्रशिक्षण
दरअसल यूपी की सरकार के द्वारा जारी किए गए नए योजना के अन्तर्गत हर बेरोजगार युवा को अधिकतम 6 महीने का प्रशिक्षण यूपी सरकार की तरफ से मुफ्त दिया जाएगा। ताकि वो आत्मनिर्भर बन सके और अपने रोजगार को सुनिश्चित कर सके। यूपी सरकार के द्वारा जारी आदेश के अनुसार कार्यक्रमों में क्लास रूम ट्रेनिंग के साथ-साथ उनकी लाईव स्टीमिंग, यू-ट्यूब विडियो आदि के माध्यम से भी प्रशिक्षित किये जाएंगे।