योगी सरकार का ऐलान, पोस्ट कोविड मरीजों का मुफ्त इलाज कराएगी प्रदेश सरकार

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उत्‍तर प्रदेश में पोस्‍ट कोविड मरीजों के मुफ्त इलाज का आदेश दिया है। नए आदेश के तहत कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद इससे जुड़े लक्षणों और दुष्प्रभावों से जूझने वाले मरीजों का इलाज होगा।

0
526

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अलग-अलग जिलों के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवरिया के दौरे पर हैं। इस दौरे पर सीएम योगी ने कहा है कि पोस्ट कोविड मरीजों का इलाज सरकार मुफ्त में कराएगी। नए आदेश के तहत कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद इससे जुड़े लक्षणों और दुष्प्रभावों से जूझने वाले मरीजों का इलाज होगा। कोरोना वायरस फेफड़ों को सर्वाधिक प्रभावित कर रहा है। इसके साथ ही किडनी, लिवर, हार्ट और धमनियों को भी वायरस प्रभावित कर रहा है। सीएम ने पिछले दिनों टीम-9 की बैठक में कहा था कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिन लोगों को अन्य बीमारियां हो रही हैं, उन्‍हें सरकारी अस्पतालों में भर्ती करने की व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगांवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएम ने वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों से उनका हालचाल पूछा तथा ग्रामीणों से भी बात की। मुख्यमंत्री ने उन लोगों से पूछा कि पहला टीका लगा है या दूसरा तो लोगों ने बताया कि पहला। फिर पूछे कि वैक्सीन कहां रखी है तो स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि कोल्ड चेन कक्ष में। मुख्‍यमंत्री कोल्ड चेन कक्ष में पहुंचे। उन्‍होंने वहां चारों तरफ नज़र दौड़ाई और वापस गेट की तरफ बढ़ गए। आगे के कार्यक्रम के लिए निकल गए।

मुख्‍यमंत्री ने स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों से कहा है कि आप लोग आसपास के गांवों में जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक भी करें। इसके बाद मुख्‍यमंत्री आब्जर्वेशन रूम की तरफ बढ़े। वहां पर टीका लगवाने के लिए यशोदा देवी, बिन्दी देवी, अमरनाथ बैठे थे। सीएम योगी के द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग जिलों का दौरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को भी आदेश दे रखा है कि वह अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here