उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार कुछ पुराने नामों को हटाने की तैयारी में लगी है। इसी क्रम में योगी सरकार ने पहले फैजाबाद फिर इलाहाबाद और बाद में मुगलसराय का नाम बदला था। साथ में प्रदेश सरकार के पास कई शहरों के नाम बदलने की मांग की गई है। यह भी कहा जा रहा है कि सुल्तानपुर, मैनपुरी, गाजियाबाद, शाहजहांपुर और अलीगढ़ समेत कई शहरों के नाम बदलने की मांग लगातार की जा रही है। आगरा को अग्रवन, आजमगढ़ को आर्यमगढ़, गाजीपुर को गाधिपुरी, सुल्तानपुर को कुशभवनपुर करने को लेकर लगातार योगी सरकार से मांग की जा रही है। कहा जा रहा है कि लोग गाजियाबाद का नाम बदलने के लिए भी सरकार के सामने प्रस्तावित रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिल्ली में यूपी के 2 भवनों का नाम बदल दिया है।
आपको बता दें दिल्ली स्थित यूपी भवन और यूपी सदन का नाम परिवर्तन किया गया है। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार यूपी भवन को अब उत्तर प्रदेश भवन संगम के नाम से जाना जाएगा तो वही यूपी सदन को उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी के नाम से जाना जाएगा। आपको बता दें कि कुछ समय पहले राज्यपाल को राजपूताना शौर्य फाउंडेशन नाम की संस्था की तरफ से यह मांग की गई थी कि सुल्तानपुर जिले के नाम बदलकर कुशभवनपुर किया जाए। राज्यपाल को इस मांग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास तक पहुंचाया था।