उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के मुरादनगर के श्मशान घाट के छत गिरने पर बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने इस मामलें में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान को निलंबित कर दिया गया है। सेवानिवृत्त हो चुके जेई चन्द्रपाल सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। साथ ही इस निर्माण की थर्ड पार्टी ऑडिट करने वाली लोक निर्माण विभाग की टीम पर भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। इस मामले में ठेकेदार, नगरपालिका की कार्यपालन अधिकारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
मामले में ईओ, इंजीनियर और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन इस मामलें का ठेकेदार फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 25 हज़ार का ईनाम भी रखा था। अब आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया है।बता दे गाजियाबाद के उखलारसी गांव मेें बुजुर्ग जयराम का बीमारी से निधन हो गया था। रविवार को उनके अंतिम संस्कार के लिए स्वजन, रिश्तेदार और ग्रामीण उखलारसी में अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे, जहां शमशान की गैलरी की छत ढहने से उसके नीचे दबकर 24 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की बात कही है। प्राथमिक जांच में निर्माण में बेहद घटिया सामग्री के इस्तेमाल की बात सामने आई थी और वही नगरपालिका निहारिका चौहान ने इसका दो माह पहले ही इसका निर्माण कराया था।