योगी आदित्यनाथ ने किया 28 विद्युत उप केंद्रों का शिलान्यास, अब प्रदेश में सबको मिलेगी 24 घन्टे बिजली

लॉकडाउन में भी उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पर इतनी योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया है और प्रदेश के हर जिलें में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति का है प्रयास: CM योगी

0
441

लखनऊ | सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में हर जगह पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने के अपने अभियान पर बड़ा कदम बढ़ाया है। उन्होंने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर 3135 करोड़ की लागत से बने 28 विद्युत उप केंद्र का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। जाहिर है इतने उप केंद्र मिलने के बाद से प्रदेश में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और बेहतर होगी।

और पढ़ें: यूपी में अब बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान पर नहीं लगेगा कोई टैक्स

इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “लॉकडाउन में भी उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां पर इतनी योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया। हमारा प्रयास प्रदेश में हर जगह पर 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति का है और हम अपने इस अभियान में सफल भी होंगे।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस अवसर पर ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा व ऊर्जाराज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संकट के समय में भी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन उत्तर प्रदेश के 22 करोड़ लोगों के साथ खड़ा है। कोरोना संकट के दौरान ढाई महीनों में बगैर लाॅकडाउन से प्रभावित हुए विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने में पावर कारपोरेशन ने सफलता प्राप्त की है। सामान्यतः पूरे प्रदेश में विद्युत वितरण की स्थिति इस दौरान शानदार रही है। प्रसन्नता है आज प्रदेश सरकार ने 1,881.78 करोड़ की लागत से जिन परियोजनाओं को पूरा किया है, उनका लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है।

और पढ़ें: DTH बिल चुकाना पड़ रहा है भारी, करीब 70 लाख उपभोक्ताओं के चैनल काटने की तैयारी! जानिये क्या है वजह?

हमारा निरंतर प्रयास है कि ‘पावर फाॅर ऑल’ में हम प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रत्येक घर तक आने वाले समय में 24 घंटे की बिजली आपूर्ति कर सकें। इस संकल्प को और भी सुदृढ़ करने की दिशा में उपकेंद्रों के शिलान्यास और लोकार्पण की यह कड़ी जोड़ी जा रही है। यह कार्य इसलिए सम्भव हो पा रहा है, क्योंकि केंद्र और प्रदेश सरकार व जनप्रतिनिधि, सभी सकारात्मक भाव के साथ कार्य कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here