मुंबई में फिल्मी कलाकारों से मिल रहे हैं योगी आदित्यनाथ, कलाकारों से मांगे सुझाव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 दिसंबर से मुंबई में अलग-अलग फिल्मी कलाकारों के मिल रहे हैं और उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी के बारे में चर्चा कर रहे हैं। यह बताया जा रहा है कि अब तक योगी आदित्यनाथ अक्षय कुमार और सिंगर कैलाश खेर से मिल चुके हैं।

0
460
चित्र साभार: ट्विटर @CMOfficeUP

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में फिल्म सिटी बनाने की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस फिल्म सिटी के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हैं। यह माना जा रहा है कि अब उत्तर प्रदेश में मीडिया के अलावा फिल्म इंडस्ट्री का भी बहुत बड़ा हिस्सा तैयार होगा। इसी मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मुंबई पहुंचे और बॉलीवुड के लगभग 41 कलाकारों से मिलने की योजना बनाई। सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अक्षय कुमार और सिंगर कैलाश खेर से मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में 1000 एकड़ में बनने वाली इंफोर्समेंट सिटी को लेकर कई बैठकें की है।

कुछ समय पहले उन्होंने उदित नारायण, मालिनी अवस्थी,राजू श्रीवास्तव, मनोज मुंतशिर,कैलाश खेर जैसे अद्भुत कलाकारों से मुलाकात की थी। 22 सितंबर को लखनऊ में एक बैठक हुई थी जिसमें उन्होंने फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों से फिल्म सिटी के लिए सुझाव मांगे थे। जिस पर फिल्म जगत के लोगों ने यमुना प्राधिकरण को अपने अपने सुझाव उपलब्ध कराए थे। कलाकारों ने उन्हें प्री प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन की सुविधाएं एक जगह पर उपलब्ध कराने के लिए क्लब, स्पोर्ट्स,विलेज, टेलिपोर्ट, कमर्शियल, आंतरिक और बाहरी लोकेशन की सुविधाएं विकसित कराने का सुझाव दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here