168 करोड़ की लागत से गोरखपुर की सूरत बदलने वाले हैं योगी आदित्यनाथ

0
346

लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह शहर गोरखपुर की सूरत अब बदलने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के विकास की पटकथा तैयार कर दी है। उन्होंने लखनऊ में बैठे बैठे ही गोरखपुर को उत्तर प्रदेश के उत्तम शहर के रूप में विकसित करने की योजना बना दी है। गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हुई बैठक में नगर विकास मंत्री ने कहा कि 15 नवंबर तक गोरखपुर की सभी सड़कों को हरहाल में गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। पार्कों को और अच्छा करने के लिए उनकी ग्रेडिंग कराने का निर्णय लिया गया है।

ए श्रेणी के पार्कों को पर्यावरण संरक्षण के अनुरूप विकसित किया जाएगा। शहर को थ्री स्टार सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सड़क चौड़ीकरण, स्कूल, शुद्ध पेयजल, सुचारु बिजली तथा प्रदूषण को नियंत्रित करने की व्यवस्था की जाएगी। शौचालयों को आधुनिक बनाया जाएगा। इनके रखरखाव की नए सिरे से व्यवस्था की जाएगी। बैठक में तय किया गया कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की राह में बाधा बन रही झोपड़पट्टी को हटाया जाएगा। यहां रहने वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे।

गली-गली खुली डेयरी को हर हाल में बाहर किया जाएगा। नियम न मानने वाले डेयरी संचालक या पशुपालकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। डेयरी भी सील की जाएगी। गोरखपुर के विकास के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने 168 करोड़ रुपये खर्च होने की बात भी कही है।

Image Source: Tweeted by @CMOfficeUP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here