यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी जुझारू छवि और कठोर निर्णय लेने की क्षमता के चलते एक और खास उपलब्धि हासिल कर ली है। कोरोना संकट के बीच बढ़ती लोकप्रियता के चलते योगी आदित्यनाथ का नाम फेम इंडिया मैगज़ीन की 50 प्रभावशाली भारतीय 2020 की सूची में शामिल हो गया है। उन्होंने इस मामले में कई बड़े राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ दिया है।
खास बात ये है कि योगी आदित्यनाथ ने सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अपनी छवि और इरादों के प्रभाव से पीछे छोड़ते हुए ये खास उपलब्धि हासिल की है। वहीं अगर फेम इंडिया मैगज़ीन की बात करें तो उन्होंने सबसे प्रभावशाली भारतीयों की सूची में नरेंद्र मोदी को पहला स्थान दिया है। जबकि गृहमंत्री अमित शाह को तीसरा स्थान मिला हैं। मुख्यमंत्री योगी ने अमित शाह को भी पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है।
लिस्ट में देश के कुल आठ मुख्यमंत्री शामिल हैं। वहीं अन्य में टॉप 50 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में राजनेता, उद्योगपति, अभिनेता, पत्रकार समेत ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल हैं। टॉप 10 के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के सीएम नितीश कुमार और झारखण्ड के हेमंत सोरेन को भी फेम इंडिया ने अपनी लिस्ट में जगह दी है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ 97 फीसदी लोगों की राय के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगभग 99.6 फीसदी लोगों ने जननायक और बेहद प्रभावशाली व्यक्ति माना है।