योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों के औचक निरीक्षण का दिया निर्देश

0
320

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कोरोना की लड़ाई को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्होंने चिकित्सा मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को अस्पतालों व मेडिकल काॅलेजों का आकस्मिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों व मेडिकल काॅलेजों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने व जनता से सीधा फीडबैक प्राप्त करते हुए औचक निरीक्षण किए जाएं। साथ ही इमरजेंसी की सुविधाओं को और मजबूत करने का निर्देश भी योगी आदित्यनाथ की तरफ़ से जारी किया गया है।

बुधवार को टीम-11 की बैठक में, नियमित संपर्क के माध्यम से प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर बल देते हुए सीएम योगी ने कहा कि लाॅकडाउन को सफल बनाए रखने के लिए मुख्य सचिव व डीजीपी समस्त जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों से नियमित संवाद कायम रखें। सभी अधिकारियों से मजबूती से लॉकडाउन को पालन करवाया जाए। इस वक्त बाजार खुल रहे हैं, वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है इसलिए इस वक्त शारीरिक दूरी का पालन बहुत जरूरी है।

सीएम योगी ने श्रमिक व कामगारों को खाद्यान किट बांटने के लिए भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा यदि किसी श्रमिक व कामगार का बैंक खाता किन्हीं कारणों से निष्क्रिय हो गया हो तो प्रशासन संबंधित बैंक शाखा से सम्पर्क करते हुए ऐसे बैंक खातों को अविलम्ब सक्रिय कराएं, ताकि उनको भरण-पोषण भत्ते की धनराशि मिल सके। उन्होंने श्रमिक व कामगारों की स्किल मैपिंग की गति को तेज करने पर भी बल दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि एक जून से प्रारंभ हो रहे खाद्यान्न वितरण अभियान के अगले चरण की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। प्रदेश वापस लौटे श्रमिक व कामगारों को नियमित खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए इनके राशन कार्ड बनाए जाएं। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी जरूरतमंद परिवारों को अनिवार्य रूप से खाद्यान्न उपलब्ध हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here