छोटे पर्दे के मशहूर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के रोल से हिंदूस्तान के हर घर में अपनी पहचान बनाने वाली हिना खान जल्द ही बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली हैं। फिल्म ‘हैक्ड’ से हिना खान बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। हॉरर और थ्रिलर फिल्में बनाने के शौकीन डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने ही इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म 31 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
यह फिल्म सोशल मीडिया और साइबर क्राइम पर आधारित होगी। फिल्म में दिखाया जाएगा कि आज के जमाने में अपनी हर पर्सनल चीज सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करना कितना खतरनाक हो सकता है। अपनी पहली ही फिल्म में हिना बेहद ही ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आने वाली हैं। हिना के रोल की बात करें तो फिल्म में वह एक फैशन मैग्ज़ीन की एडिटर की भूमिका निभा रही हैं।
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब इसके पोस्ट प्रॉडक्शन पर तेजी से काम चल रहा है। आखिरी बार हिना टीवी सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ में कमोलिका के रोल में नज़र आई थी। इसके अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शोज़ में भी हिना को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब देखना रोमांचक होगा कि बड़े पर्दे पर हिना क्या कमाल करके दिखाती हैं।
Image Source: Tweeted by @eyehinakhan