19 पन्नों का नोट लिख पीएम मोदी की 15 साल की फैन ने की आत्महत्या

14 अगस्त की रात को उत्तर प्रदेश के संभल में रहने वाली 15 साल की छात्रा आंचल गोस्वामी ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। आंचल के पास से पीएम मोदी के नाम 19 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है।

0
1128

उत्तर प्रदेश के संभल में रहने वाली 15 साल की छात्रा आंचल गोस्वामी ने 14 अगस्त की रात को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। संभल के बबराला में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली आंचल गोस्वामी के पास से 19 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है जो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लिखा था। आंचल के पास से ये नोट आत्महत्या के 2 दिन बाद उसकी कॉपी से मिला है।

आंचल ने सुसाइड नोट में अपनी मौत की वजह घर परिवार नहीं बल्कि समाज की हालत को बताया है। साथ ही आंचल ने साफ कर दिया है कि उनकी आत्महत्या के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी कोई जिम्मेदारी नहीं है। वह ये कदम खुद उठा रही हैं। आंचल ने अपने सुसाइड नोट में स्पष्ट शब्दों में लिखा, “मेरे प्रधानमंत्री आपको नमन है। मैं आत्महत्या अपनी इच्छा से कर रही हूं। इसका कोई भी जिम्मेदार नहीं है, न कोई घर वाला न कोई बाहर वाला।

आंचल ने आगे लिखा, “मेरा नाम आंचल गोस्वामी है, मुझे यह दुनिया पसंद नहीं है, क्योंकि यहां पर लोग झगड़े करते हैं। मां-बाप को वृद्ध आश्रम भेज देते हैं। उनके साथ गाली-गलौज मारपीट करते हैं। लोग पेड़-पौधे अपने हितों के लिए काटते हैं। वह जानवरों पर अत्याचार करते हैं। जो लोग मांसाहार का सेवन करते हैं ऐसे लोग मुझे बुरे लगते हैं। नफरत है ऐसे लोगों से जो अपने राष्ट्रगान पर खड़े होने से कतराते हैं। देश विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं। ऐसे लोगों को देश से निकाल देना जरूरी है।”

साथ ही आंचल ने पीएम मोदी की तारीफ भी की है और कहा है कि उनके जैसा कोई नहीं है। आंचल के परिजन अब इस पत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने की कवायद में जुट गए हैं। जिसके लिए उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here