प्रधानमंत्री मोदी के नाम से जाना जाएगा विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम, राष्ट्रपति महोदय ने किया उद्घाटन

अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शुभारंभ बुधवार को हो गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि इस स्टेडियम का नाम 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' होगा। राष्ट्रपति कोविंद और उनकी पत्नी ने यहां भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

0
383

अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का नाम और प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रख दिया गया है। भारत के महामहिम राष्ट्रपति इस समय गुजरात दौरे पर हैं। अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शुभारंभ बुधवार को हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने गुजरात दौरे के दौरान यहां पहुंचकर इसका उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि अब से इस स्टेडियम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा।

जानिए मोटेरा स्टेडियम की खासियतों के बारे में

  • मोटेरा स्टेडियम में करीब एक लाख से ज्यादा दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
  • अहमदाबाद के इस भव्य स्टेडियम को बनाने के लिए कुल 800 करोड़ खर्च किए गए।
  • सूत्रों के अनुसार इस स्टेडियम में 3,000 कारों को पार्क करने की व्यवस्था है। साथ ही 10,000 दोपहिया वाहनों को भी पार्क किया जा सकता है।
  • इस स्टेडियम के तीन एंट्री गेट है। जहां से 63 एकड़ में फैली मोटेरा स्टेडियम में एंट्री होती है।
  • यह पहली बार है कि किसी भारतीय क्रिकेट स्टेडियम के मैदान को एलईडी लाइटों से सजाया गया है। किसी अन्य स्टेडियम में यह सुविधा नहीं है।

मोटेरा स्टेडियम पर अब तक 12 टेस्ट खेले जा चुके हैं। इन 12 में से 4 मैचों में भारत को जीत मिली है और दो मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 6 मैच ड्रॉ रहे हैं।

अमित शाह ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने बतौर गुजरात सीएम इसका सपना देखा था, जो अब पूरा हुआ…नए स्टेडियम को दुनिया के सबसे बड़े और सबसे हाइटेक स्टेडियम के तौर पर विकसित किया गया है। मैं नरेंद्र मोदी के साथ लंबे वक्त से काम कर रहा हूं, उन्होंने हमेशा युवाओं को खेल के लिए प्रोत्साहित किया है।खेलो इंडिया योजना के तहत इसी विजन को गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है।” भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने आज ऐलान किया,”करीब 600 स्कूल को इस स्टेडियम के साथ जोड़ा जाएगा, सभी स्कूलों के बच्चों को यहां पर लाया जाएगा और खेलने का मौका दिया जाएगा। स्टेडियम के पास जो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन रहा है, उस पूरे इलाके में 20 स्टेडियम तैयार किए जाएंगे जिसमें अलग-अलग स्पोर्ट्स के लिए व्यवस्था होगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here