World Yoga Day 2020: आयुष मंत्रालय ने अनुष्का शर्मा को किया अपनी मुहिम में शामिल, एक वीडियो पोस्ट कर लोगों से की ये खास अपील

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयुष मंत्रालय ने इस वर्ष अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर एक नई मुहिम शुरू की है। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें लोगों से घर पर परिवार के साथ योग करने की अपील की गई है।

0
630

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे विश्व में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है। लेकिन लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण इस बार योग दिवस सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जाएगा। भारत के आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH) ने इस बार लोगों से घर पर ही योग करने की अपील की है। इस बार योग दिवस की थीम (Yoga Day Theme 2020) भी इसी आधार पर रखी गई है- ‘Yoga at Home, Yoga with Family ’ यानी ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग।’ लोगों को इसके प्रति जागरुक करने के लिए आयुष मंत्रालय ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को अपनी मुहिम में शामिल किया है।

आयुष मंत्रालय की ओर से ट्वीटर पर एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें अनुष्का शर्मा कहती हैं, “योग जीवन जीने का नियम और संयम है, लेकिन योग हमें बांधता नहीं है बल्कि मुक्त करता है। जिससे हम विश्व के सभी प्राणियों को प्रेम और शांति के भाव से देख सकें। तो चलिए इस शांति और प्रेम के संदेश को फैलाने के लिए 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) से योग अभ्यास की शुरूआत करते हैं।”

इसके अलावा आयुष मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया है, जिसमें लोगों से योग करते हुए वीडियो बनाने की बात कही है। यह वीडियो आम जनता को 21 जून तक #MyLifeMyYoga के साथ आयुष मंत्रालय को भेजनी है। गौरतलब है कि 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद से पूरे विश्व में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाने की शुरूआत हुई थी। हर वर्ष इस दिन बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और पीएम समेत कई बड़े नेता आम पब्लिक के साथ योग करते भी नज़र आते हैं। लेकिन इस वर्ष सरकार लोगों को घर पर रहकर ही योग करने की सलाह दे रही है।

Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY-SA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here