World No Tobacco Day: तंबाकू और सिगरेट से जुड़ी ये 10 बातें जानकर आप हैरान हो जाएंगे

जानिए क्या है इस वर्ष 'वर्ल्ड नो टोबेैको डे' की थीम और इससे जुड़ी अन्य कई दिलचस्प बातें...

0
402

क्या आप जानते हैं, तंबाकू से पूरे विश्व में हर साल 8 मिलियन (80 लाख) मौतें होती हैं। यह जानते हुए भी कि, तंबाकू हमारी सेहत के लिए कितना हानिकारक है, बड़ी संख्या में लोग इसका सेवन करते है। लोगों को तंबाकू के प्रति जागरुक करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हर साल 31 मई को वर्ल्ड नो टोबैको डे (World No Tobacco Day) के रुप में मनाता है। ‘युवाओं को इंडस्ट्री के बहकावे से बचाते हुए, उन्हें तंबाकू और निकोटीन का उपयोग करने से रोकना’ इस वर्ष इसकी थीम रखी गई है।

और पढ़ें: अनेक बीमारियों को ठीक करने के लिए सिर्फ ये एक औषधि है काफी, इसके लाभ जानकर चौक जाएंगे आप भी

आज वर्ल्ड नो टोबैको डे पर हम आपको तंबाकू से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी देंगे (Some facts about tobacco), जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे-

1. पूरे विश्व में 2000 साल से भी अधिक समय से तंबाकू का इस्तेमाल किया जा रहा है।
2. 2017 में की गई एक रिसर्च के मुताबिक पूरी दुनिया में एक करोड़ से अधिक लोग रोज़ाना सिगरेट पीते है।
3. अमेरिका में हर 5 में से 1 व्यक्ति की मौत तंबाकू और सिगरेट के सेवन के कारण होती है।
4. WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक तंबाकू से हर 6 सेकेण्ड में व्यक्ति की मौत होती है।
5. एक सिगरेट में 7000 से भी अधिक केमिकल पदार्थ होते हैं, जिनमें से लगभग 70 पदार्थ जानलेवा होते हैं और कैंसर का कारण बनते हैं।
6. रोज़ाना 3200 से अधिक टीनेजर्स अपनी ज़िन्दगी की पहली सिगरेट पीते है।

और पढ़ें: कोरोनावायरस से बचने के लिए एसी का उपयोग करें या ना करें

7. सिगरेट और तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों की औसतन उम्र 10 वर्ष कम हो जाती है।
8. कैंसर के अलावा तंबाकू के सेवन से दिल की बीमारी, हार्ट अटैक, डायबिटीज और फेफड़ों की समस्या आदि का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है।
9. सिगरेट में निकोटिन (Nicotine) नाम का एक पदार्थ होता है, जिसके कारण ही इसकी लत लगती है। एक सिगरेट में 1 मिलीग्राम निकोटिन पाया जाता है, जिसकी इतनी कम मात्रा भी घातक साबित हो सकती है।
10. 10 में से 9 रेगुलर स्मोकर्स 18 वर्ष की उम्र से पहले से सिगरेट पीने की शुरूआत कर चुके होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here