लगातार भारत सरकार महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है। महिलाओं को सशक्त और समृद्ध करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी लगातार नए प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय रेलवे में महिलाओं ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पहली बार एक माल गाड़ी में माल गाड़ी चलाने वाली पायलट से लेकर गार्ड तक महिलाएं थी। यह मालगाड़ी मंगलवार को महाराष्ट्र के पालघर जिले से बसई रोड स्टेशन से माल लेकर गुजरात पहुंची। इस माल गाड़ी में लोको पायलट कुमकुम एस डोंगरे उम्र 34 साल,सहायक लोको पायलट उदिता वर्मा उम्र 28 साल तथा गुड्स गार्ड आकांक्षा रे उम्र 29 साल थी।
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने बुधवार काे कहा, “पश्चिम रेलवे ने एक और परंपरा काे ताेड़ा है, जाे इतिहास में दर्ज हाे गया। महिलाओं ने एक शानदार उदाहरण पेश किया है कि काेई भी काम उनकी क्षमता से बाहर नहीं है।’ कुछ साल पहले पश्चिम रेलवे ने पहली माेटरवूमेन प्रीति कुमारी काे उपनगरीय ट्रेन चलाने की कमान साैंपी थी।