क्या बिगबॉस 14 का हिस्सा बनेंगे यू-ट्यूबर कैरी मिनाटी? खुद ट्वीट कर कैरी ने बताई खबर की सच्चाई

हाल ही में खबर आई थी मशहूर यू-ट्यूबर कैरी मिनाटी इस बार बिगबॉस के घर में दिखाई दे सकते हैं। लेकिन अब कैरी ने खुद ट्वीट कर इन खबरों पर विराम लगा दिया है।

0
829

छोटे पर्दे का लोकप्रिय शो बिगबॉस सीजन 14 (Biggboss 14) अगले महीने 3 अक्टूबर से टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी दबंग सलमान खान (Salman Khan) यह शो होस्ट करते नज़र आएंगे। फिलहाल बिगबॉस के फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं और जानने के उत्सुक हैं कि इस बार कौन-कौन से मेहमान और स्टार्स इस शो का हिस्सा बनेंगे। जैस्मिन भसीन, एजाज खान, जान शानू और निशांत मलकानी जैसे कुछ नाम कन्फर्म बताए जा रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि मशहूर यू-ट्यूबर कैरी मिनाटी (Carryminati) उर्फ अजय नागर (Ajey Nagar) भी इस साल शो का हिस्सा हो सकते हैं।

लेकिन अब कैरी ने खुद ट्वीट कर इन सभी खबरों का खंडन कर दिया है। कैरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं बिगबॉस के घर में नहीं जा रहा हूँ… आप जो भी पढ़ते है कृपया उस पर यकीन ना करें।” कैरी के इस ट्वीट से उनके कुछ फैंस खुश है तो कुछ निराश भी है। यदि वे बिगबॉस के घर में एंट्री लेते यकीनन शोमेकर्स को इससे काफी फायदा होता और शो की टीआरपी में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिलता।

कैरी के इस ट्वीट पर एक अन्य यू-ट्यूबर भूवन बाम ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, “तू अगले साल भी जाएगा, जैसे मैं पिछले 4 साल से जा रहा हूँ।” आपको बता दें कि भूवन बाम की फैन फोलोइंग देखते हुए हर साल यह खबर आती है कि वह भी बिगबॉस के घर का हिस्सा हो सकते हैं।

View this post on Instagram

🙋🏼‍♂️

A post shared by 𝑨𝒋𝒆𝒚 𝑵𝒂𝒈𝒂𝒓 (@carryminati) on

21 वर्षीय अजय नागर दिल्ली से सटे फरीदाबाद के रहने वाले हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फोलोइंग करोड़ों में है। वे यू-ट्यूब पर अपनी वीडियोज़ के जरिए लोगों को रोस्ट करते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी (Aamir Siddique) को रोस्ट किया था, जिसके बाद आमिर और कैरी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। इस जंग के बाद सोशल मीडिया पर टिकटॉक वर्सेज यू-ट्यूब (Tiktok versus Youtube) की बहस भी देखने को मिली थी।

Image Source: Tweeted by @CarryMinati

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here