भारत में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की शुरुआत हो रही है, जिसका असर अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल पिछले डेढ़ साल से बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज होने से टल रही है, जहां कुछ समय पूर्व जब COVID के मामले कम हुए थे, तब दो से तीन फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई। परंतु अब लगातार COVID संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिस वजह से सभी फिल्म मेकर्स अपनी फिल्म रिलीज डेट को टाल रहे हैं और ऐसा ही कुछ मेगा बजट फिल्म सूर्यवंशी के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी कर दिया है। जी हां अक्षय कुमार एवं कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज पर फिलहाल डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने पूर्ण विराम लगा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म सूर्यवंशी इसी वर्ष अप्रैल के अंतिम हफ्ते में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी, जिसके लिए फिल्म के स्टार अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ काफी एक्साइटेड थे। परंतु महाराष्ट्र और पूरे देश में COVID संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिस वजह से फिल्म के रिलीज डेट को POSTPONED कर दिया गया है। खबर इस प्रकार की भी आ रही है कि रोहित शेट्टी अब इसे डिजिटल रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं।
खबरों के अनुसार से FILM से जुड़े हुए सदस्यों से खबर आ रही है कि रोहित शेट्टी अब फिल्म के रिलीज के लिए बेस्ट ऑप्शन चुन रहे हैं, जिनमें उन्हें फिल्म के डिजिटल रिलीज का प्रस्ताव भी आ चुका है। अगर देश में संक्रमण के मामले आने वाले दिनों में कम नहीं होते हैं, तो सूर्यवंशी डिजिटल रिलीज कर दी जाएगी। बता दे इस फिल्म की शूटिंग पिछले 2 साल से हो रही थी और अगर कोरोना संक्रमण का मामला नहीं रहता तो यह फिल्म बीते वर्ष बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो जाने वाली थी। परंतु यह पिछले 1 साल से टलती जा रही है, लेकिन अब अक्षय कुमार के फैंस को य़ह फिल्म डिजिटली भी देखने को मिल सकती है।