बॉलीवुड अभिनेत्रियों का एक दूसरे की सकल से तुलना करना आम बात है। परंतु अगर तुलना 70 के दशक की अभिनेत्री की आज के समय की अभिनेत्री से की जाए तो बात कुछ अलग बन जाती है। ऐसी ही एक तुलना की जाती है सोनाक्षी सिन्हा और 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रहीं रीना रॉय की बीच। सोनाक्षी ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था तो सब उन्हें रीना रॉय की बेटी कहकर बुलाते थे। इस खबर को हवा इसलिए भी दी गई, क्योंकि रीना और सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा के बीच में कई सालों तक अफेयर था, तो लोग यह कहते थे कि सोनाक्षी शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा की नहीं, बल्कि शत्रुघ्न और रीना रॉय की बेटी हैं और जन्म के बाद रीना ने अपनी बेटी यानी सोनाक्षी को शत्रुघ्न परिवार को सौंप दिया था।
वही मीडिया में जब तरह की खबरें लगातार आने लगी थी, तो एक बार सोनाक्षी सिन्हा भी काफी गुस्सा हो गई और उन्होंने बयान जारी करते हुए सभी को फटकार लगाई थी। अभिनेत्री ने अपने बयान में कहा, “मेरे चेहरे की तुलना अभिनेत्री रीना रॉय से की जाती है। उनके और मेरे पिता का अफेयर शायद तब था, जब मैं पैदा भी नहीं हुई थी। मैं जब थोड़ी बड़ी हुई तो मुझे इन सभी बातों के बारे में जानकारी हुई। फिर भी मैं अपने पिता से कभी भी इन सब चीजों के बारे में बातचीत नहीं करती, क्योंकि यह उनका अतीत था और अतीत हर इंसान का होता है, लेकिन। मैं इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचती। जैसा मैंने कहा, यह सिर्फ कुछ लोगों के लिए वास्तव में अच्छी खबर और मजेदार गॉसिप की तरह है। लेकिन मेरे लिए, यह मेरा परिवार है।”
हम आपको बता दे सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बयान में यह भी कहा था कि वह अपनी मां पूनम सिन्हा की तरह दिखाई देती हैं। सोनाक्षी के इस बयान के बाद अभिनेत्री रीना रॉय ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, “सोनाक्षी अपनी मां पूनम की तरह दिखाई देती है। मेरी तरह दिखाई नहीं देती हैं।” बता दे रीना और शत्रुघ्न की पहली मुलाकात साल 1973 में आई फिल्म ‘कालीचरण’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच में नज़दीकियां आई, लेकिन अचानक साल 1980 में शत्रुघ्न ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड पूनम से शादी रचा ली, जिसके बाद रीना रॉय को काफी बड़ा धक्का लगा था।