बॉलीवुड के हैंडसम और अपने डांस के लिए मशहूर रितिक रोशन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। रितिक बॉलीवुड में अपने वर्सेटाइल एक्टिंग डांस के लिए काफी मशहूर है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में उनके पिता द्वारा बनाई गई फिल्म कहो ना प्यार है से शुरू की थी। रितिक ने साल 1980 में आई फिल्म आशा से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी काम करना शुरू कर दिया था। वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि उन्हें नाम और पहचान फिल्म कहो ना प्यार है से मिली थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बहुत कम लोग ही जानते कि रितिक की सबसे पहली फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड से रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया था। दरअसल फिल्म कहो ना प्यार कि सक्सेस के बाद उनके पिता राकेश रोशन को अंडरवर्ल्ड से लगातार धमकियां मिल रही थी। खबरों के अनुसार अंडरवर्ल्ड से राकेश रोशन से फिल्म की कमाई के पैसे मांगे जा रहे थे। जो उन्होंने देने से साफ मना कर दिया था, जिसके बाद राकेश रोशन पर गोलियां चलाकर हमला किया गया था, जिसकी दो गोली राकेश रोशन के सीने में लगी थी। इस घटना के बाद रितिक काफी ज्यादा डर गए थे और उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बॉलीवुड से अलविदा लेने का फैसला कर लिया था।
कुछ खबरों की मानें तो जब पिता राकेश रोशन को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने बेटे को समझाया कि ऐसा करना सही नहीं है और उन्हें कुछ नहीं होने वाला है, जिसके बाद रितिक ने पिता की बात मानते हुए बॉलीवुड में रहने का फैसला किया था। वही बात अगर ऋतिक के पर्सनल लाइफ की जाए तो उनकी निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रही है। उन्होंने अपनी पहली पत्नी सुजैन खान से तलाक ले कर सभी को चौंका दिया था, लेकिन बाद में वो दोनों फिर से साथ आ गए हैं। इसके साथ ही रितिक का नाम अभिनेत्री कंगना रनौत से भी जुड़ा था, जिसकी वजह से इस खबर ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी ।