ध्यान से देखेंगे किसे क्या मिला?- पी.चिदम्बरम ने सरकार के आर्थिक पैकेज की घोषणा पर की टिप्पणी

0
445

नई दिल्ली | देश के पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर अपनी टिप्पणी दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री के भाषण की तुलना हेडलाइन और खाली पन्ने से की है। पी. चिदम्बरम ने एक साथ तीन-तीन ट्वीट करते हुए कहा,”कल, प्रधानमंत्री ने हमें एक हेडलाइन और एक खाली पन्ना दिया। स्वाभाविक रूप से मेरी प्रतिक्रिया भी खाली थी। आज हम उस खाली पन्ने को भरने के लिए वित्त मंत्री की तरफ देख रहे हैं। हम ध्यान से हर ‘अतिरिक्त’ रुपए को गिनेंगे जो सरकार वास्तव में अर्थव्यवस्था में डालेगी।”

इसके बाद उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ”हम यह भी ध्यान से देखेंगे कि किसे क्या मिलता है? पहली बात यह कि हम देखना चाहेंगे कि गरीब, भूखे और तमाम परेशान प्रवासी श्रमिक अपने गृह राज्यों में सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के बाद क्या उम्मीद रख सकते हैं?”

अन्त में पी. चिदंबरम ने ट्वीट में लिखा, ”हम यह भी जांच करेंगे कि जनसंख्या (13 करोड़ परिवारों) के निचले हिस्से को वास्तविक धन के मामले में क्या मिलेगा?”

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीते मंगलवार को देश के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई हैं। मोदी ने बताया कि देश में कोरोना महामारी के बीच सरकार द्वारा अब तक जितने आर्थिक पैकेज की घोषणा की जा चुकी है और आगे जो भी की जाएगी वो कुल मिलाकर 20 लाख करोड़ रुपये तक की होगी। उन्होंने कहा कि इन आर्थिक पैकेज को किस तरह से बाँटा जाएगा इसकी घोषणा वित्त मंत्री द्वारा आने वाले दिनों में किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here