WHO ने दी चेतावनी, कोरोना के बाद अगली महामारी के लिए तैयार रहे दुनिया

विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने दुनिया को कोरोना के बाद अगली महामारी के लिए अभी से चेतावनी दे दी है। WHO का कहना है कि लोगों को अगली महामारी से पहले स्वास्थ्य सेवाओं में पैसा निवेश करना चाहिए, नहीं तो फिर कोरोना जैसा हालात बन सकते हैं।

0
1152

चीन से फैले कोरोना वायरस ने दुनिया भर के लगभग हर देश को अपनी चपेट में ले रखा है। अमेरिका, चीन और भारत जैसे बड़े देश भी इस समय कोरोना महामारी से बुरी तरह से त्रस्त हैं। इन देशों के सामने अपने लोगों को बचाने की चुनौती के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को संभालने की चुनौती भी है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने दुनिया को अगली महामारी के लिए अभी से तैयार रहने की चेतवानी दे दी है।

WHO के प्रमुख ट्रेडोस अधनोम ने सभी देशों से सार्वजानिक स्वास्थ्य में निवेश करने की सलाह देते हुए कहा है कि दुनिया को कोरोना के बाद अगली महामारी के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए। अधनोम ने कहा कि लोगों को अगली महामारी से पहले स्वास्थ्य सेवाओं में पैसा निवेश करना चाहिए, नहीं तो फिर कोरोना जैसा हालात बन सकते हैं।

जेनेवा में हुई ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए ट्रेडोस ने कहा कि महामारी के कारण दुनियाभर में 2.71 करोड़ लोग संक्रमित हुए और 8.88 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। दुनिया के कई देशों में इसकी भयावहता बढ़ रही है। जिसे कंट्रोल करना मुश्किल होता जा रहा है। जीवन की सच्चाई है कि महामारी कभी खत्म नहीं होती। कोरोना भी आखिरी महामारी नहीं है। अब हमें अगली महामारी के आने से पहले उसके लिए पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here