कोरोना वैक्सीन की शिपमेंट को दोबारा शुरू करने के लिए WHO ने शुरू की बातचीत, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी ने दी जानकारी

कोरोना वैक्सीन की शिपमेंट को दोबारा शुरू कराने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से बातचीत करने की कोशिश में है। इसकी जानकारी डब्ल्यूएचओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दैनिक जागरण को दी है।

0
593

विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन की शिपमेंट को दोबारा प्रारंभ करने के लिए वह भारत की सरकार और एस्ट्रेजनेका सीरम के साथ बातचीत करने की कोशिश में है। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि डब्ल्यूएचओ तत्काल एस्ट्रेजनेका सिरम इंस्टीट्यूट इंडिया के साथ-साथ भारत सरकार के साथ भी काम करने की कोशिश कर रहा है ताकि उन देशों के लिए वैक्सीन के शिपमेंट को दोबारा शुरू किया जाए जहां वैक्सीन की कमी के कारण टीकों की दूसरी डोज के रोल आउट का टीकाकरण निलंबित हो गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस के वरिष्ठ सलाहकार ब्रूस आयलवर्ड ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में कहा था कि हमारे पास बड़ी संख्या में ऐसे देश हैं जिन्हें वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज के टीकाकरण को निलंबित करना पड़ा है। आयलवर्ड ने कहा कि यह 30 या 40 से अधिक देशों में है जिन्हें एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए लक्षित किया जा सकता था लेकिन वे ऐसा करने में सक्षम नहीं होंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अब हम तत्काल एस्ट्राजेनेका के साथ-साथ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई), भारत सरकार के साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन शिपमेंट्स को फिर से शुरू किया जा सके ताकि हम उन आबादी में उन दूसरी खुराक प्राप्त कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here